Sunday, July 15, 2018

Top Five Videos Of Earth From Space | LIVE EARTH | How our earth looks from space |

अंतरिक्ष से हमारी पृथ्वी कैसी दिखती है


              देखें कि जब हम अंतरिक्ष के माध्यम से देखते हैं तो हमारी धरती नीली रंग में कितनी सुंदर दिखती है। जब हम अपनी धरती को अंतरिक्ष से देखते हैं, तो हम महसूस करते हैं कि हम इस ब्रह्मांड में इतने छोटे लगते हैं। जब हम अपनी धरती को अंतरिक्ष से देखते हैं, तो यह बहुत सुंदर दिखता है। पूरी दुनिया के लिए व्यक्ति की इच्छा निश्चित रूप से होगी कि मैं एक बार देखता हूं कि अंतरिक्ष से पृथ्वी को कैसे देखा गया था।
मैं ईमानदारी से मानता हूं कि हमारी दुनिया में वैज्ञानिक निश्चित रूप से लोगों की इच्छाओं के लिए इस इच्छा को पूरा करेगा।
मुझे आशा है कि दुनिया में औसत व्यक्ति देख पाएगा।हम अपने आप को बड़ा मानते हैं |जब हम अंतरिक्ष से देखते हैं तब हमें पता चलता है कि हमारी पृथ्वी ब्रह्मांड में कितनी छोटी है||
अंतरिक्ष FREE पृथ्वी की कुछ दुर्लभ के लिए इमेज परिणाम


आइए हम पृथ्वी के बारे में कुछ रोचक जानकारियां हासिल करें


आप जो भी चीज़ देख रहे हैं, उसका अतीत बन जाना तय है. पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व भी इसमें शामिल है. एक दिन ये भी अतीत बन जाएगा. लेकिन कब?
आपको भले यकीन ना हो, लेकिन जीवाश्मों के अध्ययन के मुताबिक पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व को करीब 3.5 अरब साल हो चुके हैं. इतने समय में पृथ्वी ने कई तरह की आपदाएँ झेली हैं - जम जाना या अंतरिक्ष की चट्टानों का टकराना, प्राणियों में बड़े पैमाने पर ज़हर का फैलना, जला कर सब कुछ राख कर देने वाली रेडिएशन....
ज़ाहिर है यदि जीवन को ऐसा भीषण ख़तरा पैदा हो तब भी पृथ्वी से पूरी तरह से जीवन का अस्तित्व ख़त्म नहीं हो पाएगा.
लेकिन पृथ्वी पर इस दुनिया के खत्म होने की आशंका तो है ही...शायद पूरी पृथ्वी बंजर भूमि में तब्दील हो जाएगी. लेकिन क्या हो सकता है? कब तक रहेगा पृथ्वी पर जीवन? पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व से जुड़ी संभावनाओं और आशंकाओं पर एक नज़र:
ज्वालामुखी से तबाही
अंतरिक्ष FREE पृथ्वी की कुछ दुर्लभ के लिए इमेज परिणाम

समय सीमा- शायद, शून्य से 10 करोड़ साल?
संभव है कि पृथ्वी पर जीवन ज्वालामुखियों के विस्फोट से 25 करोड़ साल में खत्म हो जाएगा. ऐसा होने पर पृथ्वी पर मौजूद 85 फ़ीसदी जीव नष्ट हो जाएंगे जबकि 95 फ़ीसदी समुद्री जीवों का अस्तित्व नष्ट हो जाएगा.

इस दौरान ज्वालामुखी से जो लावा निकलेगा, वो ब्रिटेन के आकार से आठ गुना बड़ा होगा. लेकिन जीवन अपने आप गायब नहीं होगा.
क्षुद्र ग्रह के टकराने का ख़तरा
समय सीमा – शायद, 45 करोड़ साल के अंदर?
अंतरिक्ष से पृथ्वी की कुछ दुर्लभ के लिए इमेज परिणाम
ये सामान्य जानकारी है कि पृथ्वी पर से डायनासोर प्रजाति का क्षुद्र ग्रहों के टकराने के कारण अंत हुआ था. अगर एक भारी-भरकम क्षुद्र ग्रह के टकराने से विशालकाय डायनासोर लुप्त हो सकते हैं तो फिर एक दूसरी टक्कर से पृथ्वी पर जीवन भी नष्ट हो सकता है.
हालांकि ये काफी हद तक इस पर निर्भर करेगा कि क्षुद्र ग्रह टकराता कहां है? कुछ बड़े क्षुद्र ग्रह पृथ्वी से टकराए ज़रुर हैं लेकिन उससे पृथ्वी पर जीवन ख़त्म नहीं हुआ. डायनासोर को नष्ट करने वाले क्षुद्र ग्रह जितने बड़े आकाशीय पिंड से पृथ्वी का टकराना दुर्लभ उदाहरण है.

इतने बड़े आकाशीय पिंड पृथ्वी से 50 करोड़ साल के अंतराल पर ही टकराते रहे हैं. अगर क्षुद्र ग्रह पृथ्वी से टकराया भी तो पृथ्वी पर से जीवन पूरी तरह समाप्त नहीं होगा. हालांकि इसकी आशंका तब ज़्यादा होगी जब कोई ग्रह आकार का पिंड पृथ्वी से टकरा जाए.
जब पृथ्वी का केंद्र जम जाएगा
समय सीमा- तीन से चार अरब साल
अंतरिक्ष FREE पृथ्वी की कुछ दुर्लभ के लिए इमेज परिणाम
पृथ्वी का केंद्र जमने से भी जीवन पूरी तरह ख़त्म हो सकता है. इस विषय पर 2003 में हॉलीवुड में 'द कोर' नाम से फ़िल्म बन चुकी है. इस फिल्म की कहानी है- पृथ्वी का केंद्र रोटेट करना बंद कर देता है, तब अमरीकी सरकार पृथ्वी के केंद्र तक ड्रिलिंग करके रोटेशन को सही करने की कोशिश करती है.
एक्टिव कोर नहीं होने से पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र ख़त्म हो जाएगा और इससे पृथ्वी का पूरा जीवन ख़तरे में आ सकता है.
कभी मंगल के पास अपना चुंबकीय क्षेत्र होता था जिसे उसने खो दिया. पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के कमज़ोर होने की ख़बरें भी पिछले दिनों आती रही हैं. लेकिन इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं हैं. क्योंकि ये कमी दिशा बदलने के चलते हुई है, घट नहीं रही है. लाखों साल में ऐसा अंतर आता रहता है.

लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र पूरी तरह ग़ायब हो जाएगा. केंब्रिज यूनिवर्सिटी के रिचर्ड हैरिसन के मुताबिक हाल फिलहाल इसकी कोई उम्मीद नहीं है.
गामा किरणों का विस्फोट
समय सीमा- बाइनरी स्टार को डब्ल्यूआर 104 भी कहते हैं. यह करीब पांच लाख साल में तैयार होता है. अगर ऐसा हुआ भी तो हम तब तक नहीं होंगे.
अंतरिक्ष FREE पृथ्वी की कुछ दुर्लभ के लिए इमेज परिणाम
वैसे क्या हम यूनिवर्स में अकेले हैं. अगर नहीं तो हम एलियन की सभ्यता से संपर्क क्यों नहीं साध पाए हैं? वैसे पृथ्वी पर जीवन का समापन गामा किरणों के विस्फोट से हो सकता है.
अंतरिक्ष FREE पृथ्वी की कुछ दुर्लभ के लिए इमेज परिणाम

चलिए हम आपको दिखाते हैं पृथ्वी की कुछ दुर्लभ वीडियो अंतरिक्ष से

Click on the link below
अंतरिक्ष से पृथ्वी की कुछ दुर्लभ VIDEOS
Link- https://youtu.be/3BsizsxycOU

TOP FIVE VIDEOS OF EARTH FROM SPACE






Sunday, July 1, 2018

Bollywood Actress अर्शी खान और सपना चौधरी का बनारस की शादी में जबरदस्त जलवा।


Bollywood Actress अर्शी खान और सपना चौधरी का बनारस की शादी में जबरदस्त जलवा।







Bollywood actress Haryanavi  Sapna Chaudhary was very happy at the wedding. Watch the beautiful dance of Banaras wedding. 




Video  Song Link --   https://youtu.be/JlzGCzMlEs4




     




Bollywood एक्ट्रेस अर्शी खान aur सपना चौधरी ने वाराणसी में एक शादी समारोह में डांस कियाll

Bollywood एक्ट्रेस अर्शी खान aur सपना चौधरी ने वाराणसी में एक शादी समारोह में डांस कियाll
Bollywood actress Arshi Khan dances at a wedding ceremony in Varanasi with Sapna chaudhary and Rakhi sawant.

Sapna Chaudhary ,Bollywood Actress Arshi khan , Rakhi Sawant and Kangana Sharma Cultural Dance in Varanasi 
Dancing at the cultural festival of Sapna Chaudhary and Arshi Khan.Sapna Chaudhary's beautiful dance show at Varanasi's wedding ceremony she did in the cultural program.

Sapna Chaudhary and Arshi khan Cultural Dance
YouTube link- http://www.youtube.com/c/ASYFilms








By ASY Films



यादवों की उत्पत्ति

एक यदुवंशी का सम्पूर्ण परिचय.... जाति ........... यादव / अहीर वंश .......... चंद्रवंशी छत्रिय कुल .......... यदुकुल / यदुवंशी इष्टदेव ...