Tuesday, August 7, 2018

Blog क्या है ? Blog से पैसा कैसे कमाए ?


 What is the Blog ? How to earn money from Blog ?

                                     
                                         


Blogger यह एक मुफ्त वेब पोर्टल सेवा है | इसे Pyra Labs द्वारा बनाया गया था | Pyra Labs ने इसे 23 अगस्त 1999 को लौंच किया था उसके बाद इसे गूगल ने 2003 में खरीद लिया | यह एक मुफ्त सेवा है इस पर मल्टीप्ल यूजर अपना अकाउंट बनाते हैं और फिर वह अपने लिए एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाते हैं | ब्लॉगर आज पूरी दुनियाभर में उपयोग किया जाता है | ब्लॉगर के माध्यम से बहुत सारे लोग मुफ्त में ब्लॉगर पर अपना वेबसाइट और ब्लॉग बना कर अच्छे-खासे पैसे भी कमा रहें हैं | ब्लॉगर एक मुफ्त प्लेटफार्म हैं जो यूजर को मुफ्त में ब्लॉग और वेबसाइट बनाने की सुविधा प्रदान करता है |

Definitions of Blogger

 हॉवर्ड वेब्लोग्स के द्वारा ब्लॉग का डेफिनिशन


A weblog is a hierarchy of text, images, media objects and data, arranged chronologically, that can be viewed in an HTML browser. – Haward Weblogs

एक Weblog यह Blog एक पाठ, चित्र, मीडिया वस्तुओं और डेटा, कालक्रम के अनुसार अनुक्रम कि गयी व्यवस्था है, जो एक HTML के ब्राउज़र में देखि जा सकती है।

 According to the wikipedia


A blog is a discussion or informational website published on the World Wide Web consisting of discrete, often informal diary-style text entries (“posts”) – Wikipedia

एक ब्लॉग एक चर्चा या सूचनात्मक वेबसाइट होता है जो वर्ल्ड वाइड वेब पर प्रकाशित होता है अक्सर अनौपचारिक डायरी शैली पाठ प्रविष्टियों(पोस्ट) से मिलकर।

 According to the  Fundamental of information technology 


 Collection of posts…short, informal, sometimes controversial, and sometimes deeply personal…with the freshest information at the top.–Fundamentals of Information Technology.

कई पोस्ट का संग्रह… छोटे, अनौपचारिक, कभी-कभी विवादों से घिरा और कभी-कभी गहरे व्यक्तित्व से जुडा जो शीर्ष पर होता है कई ताज़ा जानकारियों के साथ।
                                                           

ब्लॉगर बिलकुल मुफ्त है | ब्लॉगर का उपयोग करके आप 15 से 20 मिनट में अपने लिए एक अच्छा-सा वेबसाइट या ब्लॉग आसानी से माउस से ड्रैग और ड्राप करके बना सकते हैं और उस पर अपना कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं | ब्लॉगर यूजर को मुफ्त में Unlimited होस्टिंग और इसके साथ एक डोमेन नाम लाइफटाइम के लिए देता है |

ब्लॉगर एक बहुत बड़ा वेबसाइट की तरह है इसमें कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम तैयार करके यूजर को मुफ्त में अपने लिए वेबसाइट या ब्लॉग बनाने और उससे कुछ पैसे कमाने का मौका देता है | अगर आप किसी तरह की वेबसाइट या फिर ब्लॉग बनाना चाहते हैं और वो भी बिलकुल मुफ्त में तो आप इसके लिए ब्लॉगर का उपयोग कर सकते हैं | ब्लॉगर में आपको मुफ्त में Unlimited होस्टिंग दिया जाता है और लाइफटाइम के लिए आप एक blog spot करके डोमेन नाम भी मुफ्त में ही मिलता है | ब्लॉगर में कई अलग-अलग तरह के थीम भी आपको अपने ब्लॉग के लिए मुफ्त में मिल जायेगें | ब्लॉगर में वैसे कुछ ज्यादा फीचर नहीं है | यह एक सिंपल यानि नार्मल वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है

Blogging क्यूँ करना चाहिए ?


Blogging क्यूँ करना चाहिए ? यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है उनके लिए जो अपना Blog Start करना चाहते है या Blogger बनना चाहते है. आज के इस Virtual World में Internet के Uses में ऐसी क्रन्ति आई है कि India में America के बराबर Internet का इस्तेमाल हो रहा है. वही हर इंसान के पास न कुछ Positive Ideas जरूर होता है और Internet एक ऐसा माध्यम है जिसके मदद से वो अपने Ideas को दुनिया के साथ share कर सकता है. लेकिन आप में से कुछ जरूर कहेंगे की हम क्यूँ अपने Ideas, Experience या Lifestyle को Share करें ? लेकिन मेरा एक Strong Believe है कि आप Social Media के माध्यम से अपने Ideas, Experience या Lifestyle को Internet पर Share करते हैं. मेरा कहने का मतलब सिर्फ इतना है की आप भी Blogging करते हैं लेकिन आपका तरीका अलग है. एक प्रश्न और क्या Social Media आपको Pay करता है ? लेकिन यदि आप अपना Blog बना कर उस पर अपने Ideas, Experience या Lifestyle को Share करेंगे तो आप कुछ Earning भी कर सकते हैं.
                                                   

                                   

वेबसाइट या ब्लॉग में फर्क :

 किसी वेबसाइट या ब्लॉग में सबसे बेसिक फर्क ये होता है कि किसी ब्लॉग की तुलना में वेबसाइट की सरंचना कंही अधिक जटिल होती है और और इसे बनाने के लिए हमे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और कंप्यूटर का कुशल ज्ञान होना आवश्यक है और वेबसाइट किसी विशेष उद्देश्य के लिए बनाई जाती है जबकि एक ब्लॉग बनाना और उसे ऑपरेट करना एक सरल प्रक्रिया है क्योकि किसी भी ब्लॉग सर्विस प्लेटफार्म कम्पनी द्वारा इसे इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है की Users के लिए कम से कम तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता पड़े |
                                                 
                                                           

Blogger गूगल का प्रोडक्ट है इसलिए इसके कुछ नियम एवं शर्ते भी हैं | जिन्हें आपको ब्लॉग बनाने से पहले ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए | इस पर आप वेबसाइट या ब्लॉग खुद के लिए बना सकते हैं | लेकिन उसे बनाने के बाद बेच कर आप पैसा नहीं कमा सकते हैं क्योंकि ब्लॉगर खुद के लिए ही मुफ्त सेवाएँ देता है | यह गूगल का प्रोडक्ट है उनके अनुमति के बिना आप बेच नही सकते हैं |




ब्लॉग बनाने के फायदे


* किसी भी प्रकार के Job कि जरूरत नहीं है क्योंकि ब्लॉग्गिंग नौकरी से कई ज्यादा बेहतर है।
* आप ब्लॉग के माध्यम से अपना ऑनलाइन व्यापार शुरू कर सकते हैं।
* अगर आपका पहले से ही Business है तो ज्यादा से ज्यादा ग्राहक पा सकते हैं।
* एक ब्लॉगर बनने से पैसे कमाने की बात बाद में आती है पहले तो इससे आपका लिखने का तरीका (Writing Skill) सुधरता है।
* आप को एक लेखक का दर्ज़ा मिलेगा जो एक सम्मान कि बात है।
* ब्लॉग पर आपके पोस्ट लोगों तक पहुँचना आसान है और उनके विचार भी आपके पास कमेंट के माध्यम से झट से पहुँच सकते हैं।
* अपने Blog को आगे बढ़ने के साथ-साथ ऑनलाइन कि दुनिया में हमें बहुत सारे लोगों से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है।
* अपने क्षेत्र में आप एक विशेषज्ञ के रूप में स्थापित हो सकते हैं।
आप अपना एक ऑनलाइन नेटवर्क बना सकते हैं।
* SEO के बारे में भी अपना ज्ञान बढ़ सकता है जो की बहुत जरूरी है।
(अपने ईमेल सब्सक्रिप्शन आप्शन कि मदद से आप ढेर सारे ईमेल सब्सक्राइबर भी पा सकते हैं।
* आप ब्लॉग पर कई प्रकार के सामान बेच सकते हैं जैसे – Ebooks, services.
*आप अपने विचारों को ब्लॉग के माध्यम से दुनिया के सामने रख सकते हैं।


आज के Modern time में बहुत कम लोग होंगे जो इंटरनेट का यूज नहीं करते है और अधिकतर हम इंटरनेट का यूज जानकारियों हासिल करने के लिए करते है और फ़ोन इंटरनेट में हो रहे लगातार सुधारो के बाद इंटरनेट की गति और ट्रैफिक में काफी बढ़ोतरी हुई है । स्मार्टफोन के Middle Class Budget उपलब्ध होने का कारण अधिकतर लोगो ने अपने पुराने फ़ोन्स को रिप्लेस कर दिया है और स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और हम अनेक वेबसाइट पर Visit करते है जो कि तरह तरह की जानकारियों से भरी होती है कुछ Musics की साइट्स और कुछ जैसे Online Commerce Websites कुछ वेबसाइट केवल किसी विशेष क्षेत्र की जानकारी लिए होती है । लगभग हर क्षेत्र से जुडी जानकारी और सेवाएं इंटरनेट पर मौजूद है ।

      इसी Internet के क्षेत्र में ब्लॉग एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसने आम जन को भी इंटरनेट की दुनिया में योगदान देने के लिए आकर्षित किया है अगर सरल शब्दों में कहें तो ” ब्लॉग एक ऐसा कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जो हमे सरलतम तरीके से विजुअल एडिटर की मदद से वेब पेज बनाने की आजादी देता है |” और एक सरल ब्लॉग बनाने के लिए हमे बहुत अधिक तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है और न ही हमे किसी किस्म का भुगतान करना होता है केवल थोड़ी सी जानकारी से हम एक अच्छा ब्लॉग बना सकते है । Blog किसी भी विषय पर हो सकता है

Below is some important blogger service that provides blogging features: -


WordPress
Blogger
Tumblr
Medium
Svbtle
Quora
Postach.io
Google+
       
                                       

इन सबमे सबसे सरल जो है वो   Bloggerपड़ता है जिसमे आप बड़ी आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते है और बहुत कुछ सीख सकते है या यूँ कहूँ एक शुरुआत कर सकते है |

No comments:

Post a Comment

यादवों की उत्पत्ति

एक यदुवंशी का सम्पूर्ण परिचय.... जाति ........... यादव / अहीर वंश .......... चंद्रवंशी छत्रिय कुल .......... यदुकुल / यदुवंशी इष्टदेव ...